सैदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देवचंदपुर पेट्रोल पंप पर फिल्मी अंदाज में भारी गोलीबारी कर हत्या व असलहे लूटने वाले 4 बदमाशों पर लगा रासुका


सैदपुर। बीते 10 अक्टूबर की रात में देवचंदपुर स्थित पेट्रोल पंप पर फिल्मी अंदाज में हुई भारी गोलीबारी के बीच पंप संचालक के मित्र की हत्या व असलहों आदि की लूट के जेल में बंद 4 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक की हत्या करने वाले करमवीर सिंह सन्नी समेत उसके 3 साथियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में निरूद्ध करते हुए कार्रवाई की है। बुधवार को कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि सैदपुर पुलिस द्वारा आख्या भेजे जाने बाद संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने जिलाधिकारी से संस्तुति की थी। जिसके बाद हत्या में शामिल मुख्य अभियुक्त देवचंदपुर निवासी करमवीर सिंह, उसका साथी आनंद सिंह ढोलक, गोशंदेपुर करंडा निवासी सुंदरम सिंह उर्फ धनजी व रूदल उर्फ उदल उर्फ विकास बिंद निवासी जमालपुर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में कार्रवाई की गई है। बताया कि इसके पूर्व में भी इसी मामले में उनके दो अन्य साथियों के खिलाफ रासुका में कार्रवाई की गई थी। बताया कि बीते दशक में ये जिले समेत आस पास के जिले में संभवतः राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में कार्रवाई का पहला मामला है। बताया कि बदमाशों द्वारा जिस जघन्य ढंग से हत्या व लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, वो मानवता के लिए खतरा है। ऐसे में वो या कोई और दोबारा ऐसी घटना को अंजाम न दे सकें, इसलिए उनके खिलाफ ऐसी बड़ी कार्रवाई की गई है।