कोटेदारों ने एसएमवाई के खिलाफ जिलाधिकारी को दिया पत्रक, शोषण व भ्रष्टाचार का लगाया आरोप





कासिमाबाद। तहसील क्षेत्र के पहाड़पुर तौफिर निवासी रामअवध सिंह यादव ने जिलाधिकारी एमपी सिंह को पत्र देकर विपणन अधिकारी द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों का शोषण करने व वितरण तिथि के अनियमित होने का विरोध करने पर विक्रेताओं संग अभद्र व्यवहार करने की शिकायत करते हुए एसएमवाई को स्थानांतरित करने की मांग की है। गांव निवासी रामअवध समेत वीरेंद्र राम, नवल किशोर सिंह, अनिल कुमार आदि ने 5 सूत्रीय पत्र देकर बताया कि विपणन अधिकारी द्वारा मई में ये प्रचारित किया गया कि डोर स्टेप डिलीवरी के ठेकेदार की मौत हो गई है, जिसके चलते दुकानदारों को अपने भाड़े व पल्लेदारों के साथ निकासी करानी होगी। आरोप लगाया कि जून में पुनः एसएमवाई ने ये प्रचारित कराया कि ठेकेदार ने इस्तीफा दे दिया है, ऐसे में खुद के खर्च पर निकासी करानी होगी। जिसके बाद दुकानदारों ने अपने खर्च पर निकासी कराया। कहा कि जो भी दुकानदार एसएमवाई के खिलाफ आवाज उठाता है तो उन दुकानदारों का शोषण करते हुए उनसे खाद्यान्न वितरण तिथि के अंतिम दिन निकासी कराई जाती है, ताकि दुकानदार समय पर अपना वितरण पूरा न कर सकें। आरोप लगाया कि दुकानदारों को धमकाया जाता है कि सागापाली दयाल सिंह गांव के दुकानदार वीरेंद्र की तरह उन्हें भी एससीएसटी एक्ट में फंसा दिया जाएगा। उन्होंने एसएमवाई देवीशरण गौतम के इस रवैये के चलते उनका स्थानांतरण करने की जिलाधिकारी से मांग की है। गौरतलब है कि इसी तरह का शिकायत पत्र कासिमाबाद के बाराचंवर ब्लॉक स्थित सागा पाली दयाल सिंह गांव निवासी दुकानदार वीरेंद्र राम ने भी जिलाधिकारी को दिया है और उनके स्थानांतरण की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी के अलावा जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, आरएफसी समभाग वाराणसी, खाद्य व रसद विभाग लखनऊ तक से की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : लगातार दूसरी बार निर्विरोध ब्लॉक बनकर परचम लहराने वाली माधुरी यादव ने ली शपथ, लोगों से किया वादा
सैदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देवचंदपुर पेट्रोल पंप पर फिल्मी अंदाज में भारी गोलीबारी कर हत्या व असलहे लूटने वाले 4 बदमाशों पर लगा रासुका >>