देवकली : लगातार दूसरी बार निर्विरोध ब्लॉक बनकर परचम लहराने वाली माधुरी यादव ने ली शपथ, लोगों से किया वादा


देवकली। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगातार दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित होकर अपना परचम लहराने वाली माधुरी यादव को सदर एसडीएम ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाया। इसके बाद नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख ने कहा कि ब्लाक के लोगों ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसका बिना भेद भाव व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जन आकांक्षाओं के अनुरुप कार्य करते हुए खरी उतरने का पूरा प्रयास करूंगी। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी मनोज वर्मा, एडीओ पंचायत गुलाब चन्द्र पाण्डेय, ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव, राममूरत यादव, उपेन्द्र यादव, गणेश सिंह, पूर्व विधायक चन्द्रदेव राम, श्री यादव, सुर्दशन यादव, मंसूर आलम, अरविन्द यादव, जोखन यादव, मनोज चौबे आदि रहे। अध्यक्षता सोनू पहलवान व संचालन उपेन्द्र यादव ने किया। शपथ ग्रहण के पश्चात परिसर में स्थापित पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व. रामधारी यादव की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया।