पायलट की सूझबूझ से टल गया बड़ा हादसा, दो हिस्सों में बंट गई थी हजारों टन लोहा लादकर जा रही ट्रेन





सैदपुर। रेलपथ पर पटरियां बिछाने के लिए शनिवार की शाम लोहे के गर्डर लेकर वाराणसी की तरफ से बलिया के गौतम स्थान जा रही मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई और वो दो हिस्सों में बंट गई। जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। करीब साढ़े 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कपलिंग को वेल्ड किया गया, जिसके बाद रात 10ः34 पर आवागमन पुनः बहाल हो सका। शनिवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे एक मालगाड़ी हजारों टन लोहे का गर्डर लादकर बलिया जा रही थी। अभी वो औड़िहार जंक्शन से कुछ आगे शेखपुर गांव में पहुंची ही थी कि तभी वजन ज्यादा होने से उसकी कपलिंग टूट गई। इस बीच पायलट को आभास हो गया था कि कुछ गड़बड़ है, जिसके बाद उसने सूझबूझ दिखाते हुए कपलिंग टूटने के पूर्व ही ट्रेन की गति को काफी कम कर लिया था। जिसके चलते ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने के बावजूद कोई हादसा नहीं हुआ। अगर ट्रेन की गति ज्यादा होती तो बहुत बड़ा हादसा होने से किसी भी दशा में इंकार नहीं किया जा सकता था। ट्रेन रूकने के बाद रेल यातायात के साथ ही नहर से गुजरे सड़क पर भी पूरी तरह से यातायात बाधित हो गया। इसके बाद वाराणसी से आई एआरटी की टीम ने गैस वेल्डिंग करते हुए रात में ही मरम्मत शुरू कर दी। कर्मचारी किसी तरह से भारी गर्डर व गैस सिलिंडर को टूटी बोगी तक पहुंचा रहे थे। इधर घटना के चलते सारनाथ समेत पवन आदि एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा। किसी तरह से उनको कॉशन के जरिए दूसरे पटरी से गुजारा गया। देररात 10ः34 पर टीम ने कपलिंग को पूरी तरह से जोड़ दिया, जिसके बाद उसे वहां से हटाकर औड़िहार जंक्शन ले जाकर खड़ा कर दिया गया और रेल यातायात बहाल कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मालगाड़ी की कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, कई घण्टों से रेल यातायात ठप
भागीदारी पार्टी के जिलाध्यक्ष बने आदर्श प्रजापति, कईयों को दिलाई गई सदस्यता >>