ग्रामीणों ने बजाई पंच थाली व ताली, डीटी पैसेंजर ट्रेन को नियमित चलवाने की मांग को लेकर सौंपा पत्रक
गाजीपुर। सामाजिक संस्था पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक एवं विश्व गुरु भारत परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के नेतृत्व में शनिवार को पंचताली और थाली बजाकर नये रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बधाई दी गयी। इस दौरान रेलवे के दानापुर मंडल के दिलदारनगर ताड़ीघाट ब्रांच लाइन के नगसर हाल्ट रेलवे स्टेशन पर दीनदयाल नगर-दिलदारनगर-ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन को पूर्व की तरह दिन में तीन बार दिलदारनगर से ताड़ीघाट चलाने की मांग की गई। कहा कि इस बाबत डीआरएम से भी कई बार मांग की गई। कहा कि उक्त पैसेंजर ट्रेन को चलाने से करीब 30 किलोमीटर के दायरे में क्षेत्रीय नागरिकों को काफी सहूलियत होगी। ताला थाली बजाने के बाद संबंधित ज्ञापन मौके पर उपस्थित रेलवे के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। श्री तिवारी ने बताया कि उक्त पैसेंजर ट्रेन की दिन में तीन फेरा चलाने की मांग को लेकर एक माह पूर्व भी दानापुर डीआरएम को रजिस्टर्ड डाक द्वारा ज्ञापन भेजा गया था, लेकिन अभी तक रेलवे प्रशासन ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस मौके पर परशुराम राय, कुंजबिहारी राय, कमलेश तिवारी, रामप्रवेश राय आदि रहे।