बकरीद पर प्रतिबंधित जानवरों की नहीं होगी कुर्बानी, कांवड़ यात्रा को टीकाकरण व कोरोना जांच आवश्यक - कोतवाल
जखनियां। आगामी श्रावण मास, कांवड़ यात्रा व बकरीद को लेकर शनिवार को स्थानीय भुड़कुड़ा कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कोतवाल वैभव सिंह ने कहा कि सभी लोग आपसी सद्भाव व सौहार्द के साथ पर्व मनाएं। किसी भी तरह की धार्मिक भावनाएं को आहत करने वाले कार्य न किए जाएं। इसके अलावा कोरोना के नियमों का पालन करते हुए पर्व मनाएं। कहा कि त्योहार आपसी भेदभाव को दूर करते हैं और एक दूसरे के बीच प्रगाढ़ता को बढ़ाते हैं। कहा कि कांवड़ यात्रा के लिये जो भी समितियां बनाई गई हैं, उनके सदस्यों को टीकाकरण व कोविड जांच का प्रमाण पत्र लेना आवश्यक है। कहा कि न्यायालय के निर्देशानुसार ही कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। सभी लोग अपने गांव के नजदीकी शिवालयों में ही जलाभिषेक करें। कहा कि बकरीद पर किसी भी तरह के प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी नहीं होगी और न ही खुले में कुर्बानी दी जाएगी। नमाज अदा करने के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन करना आवश्यक है। इस मौके पर झुन्ना सिंह, दयाशंकर, वीरेंद्र यादव, गोपाल पांडेय, जाकिर हुसैन आदि रहे।