5 दिनों से क्षेत्र में ध्वस्त हुआ बीएसएनएल, बीएसएनएलधारी एसडीओ से भी नहीं हो सकी बात
कर्नलगंज। क्षेत्र में बीते पांच दिनों से बीएसएनएल का नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त हो जाने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आमजन को परेशानी होने के साथ ही क्षेत्र के अधिकारियों के सीयूजी नंबर भी बीएसएनएल के होने के चलते बंद हो गए हैं, जिससे उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। नेटवर्क न होने से बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग भी प्रभावित हैं। इस बाबत उपखंड अधिकारी शरद यादव से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका नंबर भी बीएसएनएल का होने से उनसे भी संपर्क नहीं हो सका। कार्यालय पर जाकर जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन वो वहां भी मौजूद नहीं मिले। मौजूद कर्मचारी द्वारा बताया गया कि साहब हलधरमऊ गये हैं, कहीं केबल कट गई है जिसके चलते कर्नलगंज और तरबगंज क्षेत्र में नेटवर्क नहीं आ रहा है। गौरतलब है कि आये दिन बीएसएनएल की सेवा में खराबी की वजह से लोगों का मोह भंग होता जा रहा है।