बीएसएनएल सहित निजी कंपनियों के चौपट हुए नेटवर्क, कॉल ड्रॉप व इंटरनेट स्पीड डाउन होने से उपभोक्ता परेशान
नंदगंज। स्थानीय कस्बा सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बीएसएनल सहित अन्य निजी कंपनियों के नेटवर्क बेहद खराब स्थिति में चल रहे है। नेटवर्क गायब रहने के चलते लगातार काल ड्रॉप की समस्याओं से उपभोक्ताओं को दो-चार होना पड़ रहा है। ट्राई के नियमानुसार काल ड्राप होने पर कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को जुर्माना दिए जाने का प्रावधान है, लेकिन कंपनियों को इससे कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है। आएदिन टावरों में बिजली आपूर्ति ठप होने पर नेटवर्क गायब हो जा रहा हैं। कभी-कभार मोबाइल पर बात तो हो जा रही है परंतु इंटरनेट की पर्याप्त स्पीड नहीं मिल पा रही है। कर्मचारियों द्वारा बिजली न होने पर पर्याप्त समय तक बीटीएस नहीं चलाई जाती हैं। जिसके चलते यह समस्या बराबर बनी रहती है। उपभोक्ताओं ने सक्षम अधिकारियों से नेटवर्क समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की।