सपा के धरने में तहसील में घुसने के दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई धक्कामुक्की, विधायक व प्रतिनिधि ने बनाया सुरक्षा घेरा
सैदपुर। सपा द्वारा पंचायत चुनाव के तरीकों के विरोध में हुए धरने के दौरान विधायक सुभाष पासी के नेतृत्व में जुलूस तहसील मुख्यालय पहुंचा। इस दौरान भीड़ के तेवर देखकर पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस द्वारा गेट पर ही रोके जाने के बावजूद कार्यकर्ता पुलिस घेरा तोड़कर अंदर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। इधर गेट के काफी अंदर जाने पर विधायक सुभाष पासी व प्रतिनिधि आशु दुबे किसी भी तरह की अराजक स्थिति से बचाने के लिए कार्यकर्ताओं को खुद ही वहीं पर रोकने लगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई। जिसके बाद विधायक ने कहा कि वहां से आगे सिर्फ 5 लोगों की कमेटी जाएगी और पत्रक सौंपेगी। जिस पर कार्यकर्ता मान गए। लेकिन जैसे ही विधायक आगे बढ़े, वो उनके साथ हो चले। आगे जाकर विधायक ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया और फिर पत्रक देने तहसीलदार के पास पहुंचे। वहां भी भीड़ होहल्ला करते हुए पहुंच गई। इसके बाद भीड़ की धक्कामुक्की के बीच विधायक ने पत्रक पढ़ा और सौंपा। जिस पर सीओ ने भरोसा दिया कि वो इसे ऊपर तक पहुंचाएंगे।