धान रोपने को किसान ने दबाया सबमर्सिबल का स्टार्टर, करंट लगने से हो गयी मौत





करंडा। धान की रोपाई का समय चल रहा है। ऐसे में किसानों के साथ आकाशीय बिजली, सर्पदंश या करंट लगने जैसी कई खबरें सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना करंडा के मैनपुर गांव में घटी है, जहां 56 वर्षीय किसान अमरेश यादव की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि अमरेश मंगलवार की सुबह 6 बजे अपने खेत में ट्यूबवेल से पानी चलाने के लिए गया था। जैसे ही उसने ट्यूबवेल का स्टार्टर का बटन दबाया तभी वह करंट लगने से झुलसकर अचेत हो गया। जब तक परिजनों को इसकी जानकारी होती तब तक किसान की मौत हो चुकी थी। किसान की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। सूचना पाकर पहुंचे करंडा थानाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन निर्माण में जुटी जेसीबी से कटा तार, 4 उपकेंद्रों से जुड़े सैकड़ों गांवों की आपूर्ति ठप
सरकार के विरोध में सपा करेगी धरना, तहसील मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं से जुटने की अपील, आईएएस की निगरानी में होगा धरना >>