गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन निर्माण में जुटी जेसीबी से कटा तार, 4 उपकेंद्रों से जुड़े सैकड़ों गांवों की आपूर्ति ठप
भीमापार। क्षेत्र स्थित गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर अंडरपास में चल रहे काम के दौरान जेसीबी से तार कट जाने के चलते 4 उपकेंद्रों पर आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। तार कट जाने से भीमापार समेत मिर्जापुर, बहरियाबाद व सादात उपकेंद्रों को सैदपुर स्थित जौहरगंज से भेजी जाने वाली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। आपूर्ति ठप हो जाने से जहां आमजन को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं धान रोपाई का सीजन होने के बावजूद किसान बेहन लेकर खेत में बैठे रहे और बिजली का इंतजार करते रहे। लेकिन उनकी बेहन खेत में ही पड़ी सूख रही थी। इस बाबत जेई पत्तू यादव से ने कहा कि लाइन दुरुस्त करने का प्रयास जारी है। जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज