फर्नीचर व शाखा के सुंदरीकरण के नाम पर 4 माह से ग्राहकों की हो रही फजीहत, बैंक प्रबंधन को सौंपा गया 5 सूत्रीय पत्रक
जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित यूनियन बैंक की शाखा में आए ग्राहकों का काम न होने के चलते आमजन को हो रही परेशानियों के बाबत सोमवार को सर्वदलीय तहसील विकास एवं जनकल्याण विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने 5 सूत्रीय मांगपत्र बैंक के ग्रामीण विकास अधिकारी अभिषेक कुमार को सौंपा। कहा कि 4 माह से बैंक में फर्नीचर व शाखा का सुन्दरीकरण कराने के नाम पर ग्राहकों को सड़क पर खड़ा कर उनसे लेनदेन किया जा रहा है। इसके साथ ही उनके व उनके रूपयों की सुरक्षा का भी कोई इंतजाम नहीं किया गया है। शाखा प्रबंधक सहित आधा दर्जन स्टाफ का स्थानांतरण 15 दिन पूर्व ही होने के बाद भी उनकी जगह अन्य स्टाफ की नियुक्ति नहीं होने से बैंक में आवश्यक काम को लेकर लोगों को पूरे दिन धूप में खड़ा होना पड़ रहा है। कहा कि बैंक में 20 माह से कोरोना संक्रमण का हवाला देकर पासबुक तक प्रिंट नहीं किया जाता है। जिसके चलते आमजन अपने खाते की कोई जानकारी ले पाते हैं। बताया कि शाखा स्केल थ्री का होने के चलते तहसील सहित सरकारी ट्रेजरी व आवश्यक सरकारी काम भी इसी शाखा में किए जाते हैं। इसके बावजूद उच्च प्रबंधन द्वारा कर्मियों की कमी का खामियाजा क्षेत्रीय जनता को भुगतना पड़ रहा है। समिति ने पत्रक के माध्यम से मांग किया कि शाखा में पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था होने के साथ ही बैंक ग्राहकों को सुविधा दी जाए। अन्यथा समिति के लोग धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर सर्वानंद चौबे, महंगू यादव, रामसूरत कुशवाहा, परशुराम राजभर, अनिल कुमार सिंह, रामरतन राम, धर्मेंद्र चौबे, राजेंद्र पांडेय आदि रहे।