हीरा यादव को जिताकर अपनी किंगमेकर की भूमिका को देवराज सिंह ने रखा बरकरार, हीरा ने देवराज समेत इनके नाम की अपनी बड़ी जीत





सैदपुर। बेहद कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव हीरा सिंह यादव ने 19 मतों के बड़े अंतर से जीत लिया। इसके साथ ही जीत का श्रेय लेने के लिए तमाम लोग जुट गए हैं, लेकिन इस जीत का वास्तविक श्रेय ब्लॉक प्रमुख बन चुके हीरा सिंह यादव ने अपने क्षेत्र के 3 दिग्गजों को दिया है। जिसमें क्षेत्रीय विधायक सुभाष पासी समेत सपा नेता देवराज सिंह ठाकुर व पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह हैं। नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव ने शताब्दी न्यूज से हुई बातचीत में बताया कि मेरी इस जीत के पीछे पूरी तरह से देवराज सिंह ठाकुर, विधायक सुभाष पासी व पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह समेत देवराज सिंह के पुत्र नितेश सिंह रहे। कहा कि मेरी शुरू से ही चुनाव लड़ने की इच्छा थी और जब मैंने अपनी इच्छा बताई तो सभी ने समर्थन दिया। कहा कि न सिर्फ समर्थन दिया, बल्कि पूरे जी-जान से मेरे चुनाव में खुद को प्रत्याशी मानकर वो चुनाव में जुट गए। चुनावी रणभूमि पर पूरी तरह से मंझ चुके देवराज सिंह ठाकुर ने पूरा प्रयास करके बीडीसी सदस्यों को मेरे पक्ष में किया। उनके द्वारा सदस्यों को भरोसा दिया कि गया जीत के बाद हर एक बीडीसी के क्षेत्र में विकास कार्य कराया जाएगा, और इस कदर विकास कार्य होगा कि अगले चुनाव में उन्हें जीतने के लिए घर-घर जाकर वोट मांगने की जरूरत नहीं होगी। चुनाव में एक चेहरा बन चुके देवराज सिंह ठाकुर ने आज तक खुद कोई चुनाव नहीं लड़ा, बल्कि किंग मेकर की भूमिका निभाते हुए कईयों को चुनावी जीत दिलाई है। पूछने पर देवराज ने बताया कि उनकी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है। उनके क्षेत्र में विकास करने वालों की इच्छा रखने वालों का वो चुनाव में हर तरह से साथ देते हैं। बहरहाल, नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख ने भी अपनी इस बड़ी जीत को देवराज सिंह समेत विधायक व पूर्व एमएलसी के नाम कर दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ब्लॉक प्रमुख चुनाव कराने के लिए चाक चौबंद रही सुरक्षा, बिना आधार कार्ड स्कैन किए अंदर नहीं जा पा रहे थे मतदाता
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के होहल्ला करने पर पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग >>