ब्लॉक प्रमुख चुनाव कराने के लिए चाक चौबंद रही सुरक्षा, बिना आधार कार्ड स्कैन किए अंदर नहीं जा पा रहे थे मतदाता





सैदपुर। ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर शनिवार की सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर रेलवे क्रासिंग के पास से आवागमन रोक दिया गया था और किसी भी वाहन को आगे नहीं जाने दिया जा रहा था। जिसके चलते लोगों को कड़ी धूप में भी पैदल जाना पड़ रहा था। वृद्ध महिलाएं व बच्चे तक पैदल चल रहे थे। वैक्सीन लगवाने के लिए या उपचार के लिए सीएचसी जाने वाले वाहनों को भी रोककर पैदल भेजा जा रहा था। या फिर वो घूमकर बाईपास मार्ग से नसीरपुर के पास से हाईवे से होकर जा रहे थे। खुद क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार व कोतवाल राजीव सिंह मौके पर जुटे थे। इसके अलावा किसी भी तरह की समस्या से निबटने के लिए मतदाताओं की एक लाइन ब्लॉक परिसर के बाहर ही लगाई जा रही थी तो दूसरी लाइन अंदर लग रही थी। सभी मतदाताओं के आधार कार्ड को स्कैन करके सही पाए जाने पर ही उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मतदान न कर पाने वाली अमेहता की बीडीसी ने लगाया ब्लॉक प्रमुख पर आरोप, ब्लॉक प्रमुख ने कहा - ‘विरोधियों को नहीं पच रही हार, सत्य की हुई जीत’
हीरा यादव को जिताकर अपनी किंगमेकर की भूमिका को देवराज सिंह ने रखा बरकरार, हीरा ने देवराज समेत इनके नाम की अपनी बड़ी जीत >>