बारिश होने से आसमान छूने लगीं सब्जियों की कीमत, आलू, प्याज व टमाटर ने दिखाया रंग





नंदगंज। मानसून की पहली बारिश शुरु होने के साथ ही सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। आलू, प्याज, टमाटर जैसी रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। सबसे ज्यादा उछाल टमाटर व प्याज की कीमतों में आया है। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि बेमौसम बारिश से सब्जी की फसल खराब होने की वजह से सब्जियों की कीमतें बढ़ी हैं। सब्जी विक्रेता रामचंद्र सोनकर एवं रोशन सोनकर ने कहा कि बारिश के मौसम में आवक कम होने से ज्यादातर हरी सब्जियों की कीमतें पिछले एक महीने से बढ़ रही हैं। सब्जियों की कीमतें बढ़ने का एक अन्य कारण डीजल की बढ़ती कीमत भी है। सब्जी के थोक व्यापारी जयराम तथा मनोज का कहना है कि डीजल महंगा होने से सब्जियों के ट्रांसपोर्टेशन की लागत भी बढ़ गई है। दूसरी तरफ बारिश के कारण आवक कम होने से भी सब्जियों के दाम में इजाफा हुआ है। किसान मानकी कुशवाहा व मूरत राम का कहना है कि बारिश के चलते हमारी सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है, जिससे काफी नुकसान हुआ है। दुकानदार माधुरी गुप्ता ने बताया कि बारिश के मौसम में थोक मंडी में सब्जियां पहले से कम आ रही हैं। जिसकी वजह से हम लोगों को भी महंगी सब्जियां खरीदनी पड़ रही हैं। जब महंगा खरीदेंगे तो महंगा बेचना ही पड़ेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पौधरोपण कार्यक्रम में मंदिर परिसर में रोपे गए दर्जनों पौधे
आरटीआई कानून को भी ताक पर रख दे रहे अधिकारी, जिला पूर्ति विभाग ने दी अनावश्यक जानकारी देकर पल्ला झाड़ने का आया मामला >>