डायट प्राचार्य ने दिए ई-पाठशाला व ई-मेंटरिंग के निर्देश, अभिभावकों तक पहुंच बनाकर जागरूक करने की अपील
सैदपुर/बहरियाबाद। मिशन प्रेरणा कार्यक्रम के तहत फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूमैरेसी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शासन की योजनाओं व शिक्षा को हर बच्चे तक पहुंचाने पर चर्चा की गई। प्राचार्य व उपशिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान ने सभी डायट मेन्टर, एसआरजी व एआरपी को निर्देश दिया कि ई-पाठशाला की जानकारी अधिक से अधिक बच्चों व उनके अभिभावकों तक पहुंचाई जाए, ताकि अधिक़तम बच्चे लाभान्वित हो सकें। कहा कि जिन अभिभावकों के पास स्मार्टफोन की व्यवस्था है, उन्हें प्रेरणा सारथी के रूप में चयन करें तथा उनसे रीड एलांग एप्प, प्रेरणा लक्ष्य एप्प आदि डाउनलोड कराकर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें। बताया कि राज्य परियोजना द्वारा प्रेषित शिक्षण सामग्री तथा दूरदर्शन पर बच्चों के लिए प्रसारित कार्यक्रम विषय वस्तु की जानकारी अभिभावक व बच्चों तक पहुंचाने के लिए शिक्षक, प्रेरणा सारथी, व्हाट्सप ग्रुपों आदि की मदद ली जाए। इस दौरान प्राचार्य ने ई-पाठशाला से लाभान्वित बच्चो की सूचना की जानकारी के लिए डायट मेन्टर को 20, एसआरजी को 40 तथा एआरपी को 60 विद्यालयों की ई-मेंटरिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने ई-पाठशाला से लाभान्वित बच्चे तथा व्हाट्सप्प, प्रेरणा सारथी, टीवी दूरदर्शन आदि के माध्यम से आनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों की सूचना प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया। संचालन करते हुए डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने कहा कि ई-पाठशाला, दूरदर्शन से आनलाइन शिक्षण के साथ ही नवीन नामांकन और अभिभावक संपर्क पर भी जोर देना होगा, तभी ये कार्यक्रम सफल होगा। इस मौके पर प्रवक्ता डॉ अनामिका, डॉ अर्चना सिंह, डॉ सर्वेश रॉय, राजवंत सिंह, राकेश यादव, डॉ मंजर कमाल, अंकिता सिंह, बृजेश कुमार, आलोक तिवारी आदि रहे।