फ्लाइंग सिख को खिलाड़ियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, योगदानों को किया याद
सैदपुर। विश्व पटल पर देश को गौरवान्वित करने वाले महान एथलीट व फ्लाइंग सिख के नाम से विश्व विख्यात पद्मश्री मिल्खा सिंह के निधन पर खिलाड़ियों में शोक का माहौल है। विश्व भर के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत मिल्खा सिंह के निधन पर क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में खिलाड़ियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि उड़न सिख की कमी पूरी दुनिया को खलेगी। एकेडमी के एमडी अमित कुमार सिंह ने बताया कि चार बार एशियाई खेलों में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले मिल्खा सिंह ने भारत को खेल की दुनिया में बेहद ऊंचाई पर पहुंचाया था। 1960 के रोम ओलंपिक में 400 मीटर की दौड़ में 45.6 सेकंड की दौड़ लगाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था लेकिन अपनी एक आदत के चलते वो 0.01 सेकेंड से चौथे स्थान पर रह गए थे। ये कमी उन्हें ताउम्र सालती रही। बताया कि पाकिस्तान के चैंपियन को हराने के बाद पाकिस्तान द्वारा ही उन्हें उड़न सिख का खिताब दिया गया था। इस मौके पर लालमोहन यादव, बचाऊ यादव, मैनुद्दीन चिश्ती, आजाद, अरबाज खान, रोहित सिंह, अनुराग पांडेय, आदित्य सिंह, अवनीश सिंह, अल्फहद खान, छोटेलाल बिंद, विशाल यादव, स्वप्निल सिंह, आशीष यादव, प्रिंस यादव, शिवांशु बरनवाल, शिवम जायसवाल, शिवांशु कुशवाहा, आकाश मौर्य, अर्पित यादव, जलालुद्दीन आदि रहे।