रेलवे की बड़ी लापरवाही से आए दिन खामियाजा भुगत रहे लोग, 4 दिन से मुख्य मार्ग की क्रॉसिंग पर खड़ी है बिना इंजन वाली मालगाड़ी, आवागमन बाधित





जखनियां। क्षेत्र के जखनियां रेलवे स्टेशन की दक्षिणी केबिन के मुख्य मार्ग पर बीते 3 दिनों से मालगाड़ी खड़े होने के चलते आवागमन पूरी तरह से बाधित है। हैरानी की बात ये है कि खाली मालगाड़ी के डब्बे को मुख्य मार्ग पर खड़ा करके इंजन को निकालकर अन्यत्र भेज दिया गया है। जिसके चलते मालगाड़ी को हटाया भी नहीं जा सका। इस बाबत सहायक स्टेशन मास्टर भी स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। उनका कहना था कि कंट्रोल रूम जिस गाड़ी को जहां खड़ी करने का आदेश देता है, वहीं खड़ा कर दिया जाता है। गौरतलब है कि जखनियां तहसील मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर आए दिन मालगाड़ी को खड़ा कर दिया जाता है। उक्त मार्ग सैदपुर से सीधे मरदह से जोड़ता है। अब उक्त मार्ग के बंद हो जाने के चलते जखनियां स्थित सब्जी मंडी वाली सड़क से सभी तरह के वाहन गुजरने लगते हैं, जिससे पूरे दिन बाजार जाम के झाम से जूझता है। इसके अलावा भारी वाहनों के आवागमन से रेलवे की ये सड़क पूरी तरह से धंस चुकी है और जगह-जगह से जर्जर होकर दुर्घटना को दावत दे रही है। इस बाबत प्रधान प्रतिनिधि अशोक गुप्ता, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, तहसील संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह, व्यापार मंडल आदि ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आए दिन इस तरह से मालगाड़ी को खड़ी कर रेलकर्मी जखनियांवासियों के साथ अन्याय करते हैं। जबकि तहसील मुख्यालय होने की वजह से वाहनों का आवागमन ज्यादा होता है। कहा कि रेलवे की बाजार स्थित सब्जी मंडी वाली सड़क टूट चुकी है। बताया कि उच्चाधिकारियों को पत्र दिया गया है। यदि रेलवे शीघ्र ही सड़क की मरम्मत नहीं कराता है तो हम आंदोलन करेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए स्वयंसेवी संस्था तत्पर, सैकड़ों को सुरक्षा किट बांटेंगी पीएसआई
शुरू हुआ निर्धारित सेवा दिवस, एंटीजेन किट से जांच के बाद ही मिलेगा लाभ >>