नंदगंज : सांसद-विधायक से हारकर ग्रामीणों ने ली ग्राम प्रधान की शरण, राष्ट्रीय राजमार्ग व गलियों के उद्धार की मांग


नंदगंज। क्षेत्र में भोर से ही लगातार हो रही बारिश के चलते मुख्य बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग-29 तथा क्षेत्र की गलियां तालाब में तब्दील हो गईं। मुख्य मार्ग के किनारे जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से स्टेशन चौराहा, चोचकपुर व शादियाबाद तिराहा तथा सौरम मोड़ के पास की कई दुकानों व घरों के भीतर सड़क का गंदा पानी घुस गया। बाजारवासी मिट्टी का मेड़ बनाते दिखे। दो दशको पूर्व बनी नाली, मुख्य मार्ग आरसीसी हो जाने से काफी नीचे हो गई हैं। जिसमें कूड़ा करकट डालने से उक्त नाली अनुपयोगी हो गई। बाजारवासियों ने विधायक संगीता बलवंत से कई बार जल निकासी के उचित प्रबंधन की मांग की, लेकिन उन्होंने इसका संज्ञान तक नहीं लिया। जिसके चलते अब लोग केंद्र सरकार के अधीन आने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रबंधन के लिए सांसद, विधायक से निराश होकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विजय कुमार सबलू पर नजर गड़ाये हैं। इधर मॉनसून के दस्तक देने से पूर्व ही ग्राम प्रधान ने गलियों की नालियों की सफाई का कार्य भी शुरु करा दिया है।