पटरियों की ओवरहॉलिंग से पूरे दिन जाम से कराहता रहा सैदपुर, बासूपुर से सैदपुर-बहरियाबाद मार्ग पर हुआ डायवर्जन





सैदपुर। नगर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार को पटरियों की ओवरहॉलिंग की गई। इस दौरान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक यातायात को पूरी तरह से रोककर डायवर्ट कर दिया गया था। सार्वजनिक रूप से पूर्व सूचना न दिए जाने के चलते आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह 10 बजे से ही पटरियों की ओवरहॉलिंग के लिए पटरियों के किनारे की मिट्टी को जेसीबी से हटाया गया। इस दौरान यातायात को वहां फाटक से रोककर बासूपुर के पास से ही डायवर्ट कर दिया गया था। वहां से वाहनों को डायवर्ट कर कोतवाली के सामने से निकलवाना शुरू कर दिया। वाहनों को वहां से डायवर्ट करने के चलते बहरियाबाद रोड पर पूरे दिन भारी जाम लगा रहा। जिसे वहां मौजूद कोतवाल राजीव सिंह मातहतों संग निकलवाते रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जर्जर तार व पोल की समस्या को लेकर एक्सईएन से मिली करणी सेना, पत्रक लेकर एक्सईएन ने दिया भरोसा
मानसिक तनाव में कमरे में गया युवक और अगले दिन फंदे पर लटकी मिली लाश, मचा कोहराम >>