जर्जर तार व पोल की समस्या को लेकर एक्सईएन से मिली करणी सेना, पत्रक लेकर एक्सईएन ने दिया भरोसा





सैदपुर। जर्जर तार व पोल के चलते बार-बार बाधित हो रही विद्युत आपूर्ति की समस्या को दूर करने के लिए राजपूत करणी सेना का प्रतिनिधमंडल मंगलवार को जिला महामंत्री हर्षित कुमार सिंह के नेतृत्व अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय आशीष चौहान से मिला। पत्रक सौंपकर बताया कि देवचंदपुर गांव में लगे विद्युत तार व पोल जर्जर हो गए हैं। बार-बार तार टूटने से आपूर्ति व्यवस्था बाधित होती है। एक बार तार टूटने पर चार-पांच घंटे आपूर्ति ठप हो जाती है जिससे हमे परेशानी का सामना करना पड़ता है। अधिशासी अभियंता ने भरोसा दिया कि जर्जर तारों को तो अभी बदला नहीं जा सकता है लेकिन पेड़ों के टहनियों को छंटवाकर एवं बांस के लकड़ी के सहारे तार को दुरुस्त कर दिया जाएगा। इससे काफी हद तक राहत हो जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में हर्ष सिंह, संजीव सिंह, पंकज सिंह, प्रीतम सिंह, नीरज सिंह, विजयशंकर सिंह, आयुष सिंह आदि थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तीसरी लहर को लेकर विभाग सतर्क, कोरोना समेत बुखार, टीबी व कुपोषण के लिए 12 से 15 जुलाई तक घर-घर चलेगा अभियान
पटरियों की ओवरहॉलिंग से पूरे दिन जाम से कराहता रहा सैदपुर, बासूपुर से सैदपुर-बहरियाबाद मार्ग पर हुआ डायवर्जन >>