भैंस चरा रहे किशोर पर गिरी आकाशीय बिजली, चली गई जान





दिलदारनगर। दो दिनों से जिले में हो रही तेज बारिश व लगातार गिर रही आकाशीय बिजली ने आखिरकार किशोर की जान ले ली। थानाक्षेत्र के कूसी गांव में सोमवार की दोपहर खेत में भैंस चरा रहे किशोर मुन्ना राजभर 14 पुत्र अनिल पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल गए, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक 4 भाईयों में तीसरे नंबर पर था। मां का रो-रोकर बुरा हाल था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना टीकाकरण में मुहम्मदाबाद ने मारी बाजी, सैदपुर सीएचसी को मिला जिले में दूसरा स्थान
बकरी चराने गई दिव्यांग संग मनबढ़ युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने भेजा जेल >>