यूपी कॉलेज के प्रबंध तंत्रों की टकराहट खत्म करने को छात्रों ने गेट पर किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ



वाराणसी। क्षेत्र स्थित उदय प्रताप कालेज के छात्रों द्वारा सोमवार को बुद्धि शुद्धि यज्ञ करके कॉलेज के प्रबंध तंत्रों के सद्बुद्धि की कामना की। छात्रों ने बताया कि कॉलेज के छात्र संघर्ष समिति में दो प्रबंध तंत्र के आपसी टकराव के चलते कालेज का भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा है। बताया कि आपसी महत्वाकांक्षाओं के कारण समितियों के बीच हो रही टकराव से कालेज की न सिर्फ गरिमा गिरती जा रही है, बल्कि कॉलेज में आवश्यक कार्य तक नहीं हो पा रहे हैं। कर्मचारियों को वेतन तक के लाले पड़ रहे हैं, वहीं शौचालयों की साफ-सफाई, निर्माण कार्य आदि तक रुके हुए हैं। कहा कि छात्रों द्वारा प्राचार्य को प्रार्थना पत्र देने पर वो भी खुद को असहाय बताते हुए असमर्थता जता रहे हैं। वहीं प्राचार्य के कहने पर सचिव एसके सिंह के पास जानकारी देने पहुंचे तो पता चला कि अब उनकी जगह आनंद विजय सिंह को सचिव बना दिया गया है। ऐसे में इस तरह की अनिश्चितता किसी कॉलेज के लिए खतरनाक है। जिसके चलते हमने सोमवार को कॉलेज हित की जगह स्वहित के लिए टकरा रहे लोगों के सद्बुद्धि की कामना के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया। इस मौके पर विवेकानंद सिंह, पूर्व महामंत्री शिवम सिंह बाबू, उपाध्यक्ष अमन सिंह, सचिन सिंह, प्रवीण राय, शोभित, विकास, मंटू, विकास कुमार ठाकुर, वीरेंद्र प्रताप रघुवंशी, करण आदि रहे।