बिजली विभाग की टीम ने चलाया अभियान, 10 बकाएदारों के कटे बिजली कनेक्शन व 2 कटियामारों पर मुकदमा





बहरियाबाद। क्षेत्र के मलिकनगॉव व नौरंगाबाद में सोमवार को एसडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने गहन चेकिंग किया। इस दौरान रूपये 15 हजार से अधिक के कुल 10 बिजली बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे गये व 5 कनेक्शन धारकों का लोड बढ़ाया गया। निरीक्षण में दो लोग बिजली की चोरी करते पकड़े गए, जिसके बाद उनके खिलाफ थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया। टीम में जेई मनोज पटेल, विजिलेंस विभाग के जेई पंकज चौहान, विजिलेंस प्रभारी चंद्रभूषण, लाइनमैन आदि रहे।

जखनियां। इसी क्रम में जखनियां में भी अभियान चलाकर 10 हजार से अधिक बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। जेई कुलदीप ने बताया कि बीते दिनों विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना देकर काफी सहूलियत दी गई थी। बताया कि जो लोग 1 मार्च से 15 अप्रैल तक के बीच अपनी बकाया राशि को नहीं जमा कर पाए हैं, अब उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। बताया कि इसके लिए गांव-गांव अभियान चलाया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना काल में मास्क हटाकर ठेले पर खाना पड़ सकता है भारी, स्वास्थ्य के साथ कोरोना को भी मिलता है निमंत्रण
यूपी कॉलेज के प्रबंध तंत्रों की टकराहट खत्म करने को छात्रों ने गेट पर किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ >>