टीकाकरण को उम्मीद से भी ज्यादा आ रहे लोग, टीका खत्म होने पर दोबारा मंगवाकर किया गया वैक्सीनेशन





नंदगंज। कोविड टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को नैसारा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर 45 से अधिक आयु वर्ग के 110 लोगों का टीकाकरण किया गया। सुबह स्वास्थ्य टीम को मात्र 70 टीका उपलब्ध कराया गया था, लेकिन लोगों की भीड़ देखते हुए पीएचसी देवकली से दोबारा 40 टीके की दूसरी खेप भेजी गई। वहां मौजूद टीका लगवा रहे लोगों ने बताया कि अब लोग टीका लगवाने को जागरूक हुए हैं। कोविड के नोडल अधिकारी सत्यप्रकाश यादव ने बताया कि टीकाकरण से वंचित लोगों का पुनः 16 जून को कैंप लगाकर टीका लगाया जाएगा। इस मौके पर प्रधान पुष्पा यादव, तहसीलदार दिनेश कुमार, कानूनगो जेपी गुप्ता, लेखपाल इमरान हुसैन, एएनएम सुषमा देवी, नाजनीन बेगम, हेल्थ सुपरवाइजर शाहिद हुसैन आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चूल्हे से निकली चिंगारी में धू-धूकर जली गृहस्थी, 5 बकरियां जिंदा राख, बचाने में गृहस्वामी भी झुलसा
बच्चों के हाथों में ईंटों से पड़े छाले नहीं बल्कि कलम व किताबें होनी चाहिए, खोने न दें बच्चों का बचपन - अरविंद >>