हत्या के प्रयास में फरार 15 हजार का ईनामी अवैध तमंचे संग चढ़ा पुलिस के हत्थे


सादात। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को कटया चट्टी से हत्या के प्रयास के फरार चल रहे इनामियां बदमाश को अवैध तमंचे व कारतूस संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस बीच सूचना मिली कि एक बदमाश कटया चट्टी पर कुछ काम से आया है। जिसके बाद उन्होंने टीम के साथ पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसकी कमर से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया। उसने अपना नाम सुनील यादव निवासी सरायभादी तरवां जनपद आजमगढ़ बताया। उस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है और फरार होने के चलते 15 हजार का ईनाम घोषित कर दिया गया था।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज