बहन को चौथ पहुंचाकर आ रहे किशोर को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, भाई व भतीजे गंभीर रूप से घायल, मचा कोहराम



गाजीपुर। थानाक्षेत्र के सेमरा चकफैज गांव के पास स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की आधी रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार सगे भाइयों व भतीजे को रौंद दिया। जिससे उस पर पीछे बैठे किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा बड़ा भाई व भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया व शव को पीएम को भेजा। सैदपुर के रावल गांव निवासी विशाल यादव 17 पुत्र सियाराम के बहन की शादी 5 दिन पूर्व बीते 5 जून को जंगीपुर के भंवरीपुर में हुई थी। विशाल हाईस्कूल का छात्र था और उसके पिता खेती करते थे। विशाल अपने बड़े भाई श्रवण यादव 21 व भतीजे आदर्श यादव 6 के साथ बहन के लिए चौथ लेकर बाइक से गया था और बुधवार की रात वापस आ रहा था। बाइक श्रवण चला रहा था। अभी वो सेमरा चक फैज गांव के पास ही पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। जिसमें विशाल का सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं श्रवण व आदर्श गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया। इधर दूसरे वाहनों से लौट रहे अन्य रिश्तेदारों ने उन्हें घायल देखा तो पुलिस को सूचना देकर उन्हें सैदपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक 4 भाई व 4 बहनों में छोटा था। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।