एसआई के सहयोग से सामाजिक संस्था ने बंटवाया मास्क, माह में एक दिन निःशुल्क रसोई का खर्च उठाते हैं एसआई





जखनियां। कोविड संक्रमण से बचाव एवं जागरुकता में पुलिस प्रशासन भी पीछे नहीं है। इसी क्रम में सदर कोतवाली के एसआई सुनील तिवारी के सौजन्य से मातृभूमि जखनियां संगठन द्वारा भुड़कुडा़, राम अखाड़ा, रामबन सहित विभिन्न गांवों मे अभियान चलाकर लोगों को मास्क वितरित किया गया। साथ ही लोगों को संक्रमण के बाबत जागरुक भी किया गया। एसआई ने कहा कि लॉकडाउन रहे या ना रहे, अपनी सुरक्षा और परिवार को सुरक्षित रखने के लिये बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलना है। सभी से अपील किया कि मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करे। संगठन के संरक्षक नीरज सिंह अजेय ने एसआई श्री तिवारी के सहयोग की सराहना की। बताया कि संगठन द्वारा संचालित निःशुल्क रसोई में हर माह एसआई द्वारा एक दिन का भोजन का खर्च उठाया जाता है। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त अरविन्द यादव, मुकेश मौर्य, सानंद यादव, मनोज यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गांव-गांव जाकर टीकाकरण में जुटी टीम, जखनियां में 658 को लगा टीका व 618 की हुई जांच
बहन को चौथ पहुंचाकर आ रहे किशोर को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, भाई व भतीजे गंभीर रूप से घायल, मचा कोहराम >>