गांव-गांव जाकर टीकाकरण में जुटी टीम, जखनियां में 658 को लगा टीका व 618 की हुई जांच



जखनियां। क्षेत्र के सभी गांवों में कोविड टीकाकरण अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस बाबत प्रभारी चिकित्साधिकारी योगेन्द्र यादव ने बताया कि गठित टीम पूरी योजना से कोविड टीकाकरण एवं जांच अभियान एक साथ संचालित कर रही है। गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य टीम टीकाकरण कर रही है और कोविड के प्रति लोगों को जागरुक भी कर रही है। इसके अलावा कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों के मन में पनप रही भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास कर रही है। गुरूवार को स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार यादव ने विभिन्न गांवों में जाकर टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने दामोदरपुर गांव में निरीक्षण किया और कार्य से संतुष्ट दिखे। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि टीम पूरी तरह से जुटी हुई है। बताया कि हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन मौजूद है। गुरूवार को हथियाराम, खानपुर रघुवर, रेहटी मालीपुर, सोनबरसा बेलहरा, अलीपुर मदरा, जखनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच तथा इससे अधिक आयु के 564 लोगों का टीकाकरण किया गया। बताया कि कुल 658 लोगों को टीका लगाया गया व 618 लोगों की कोरोना जांच की गई। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन शिवनाथ यादव, एएनएम कमला देवी, इंदू सिंह, सुनीता भारती, आशा ललिता यादव, बीपीएम मनीष गुप्ता आदि रहे।