सैदपुरवासियों के लिए खुशखबरी लेकर आया जून, दम तोड़ रही संक्रमण दर





सैदपुर। जून माह नगरवासियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। इस माह में कोरोना संक्रमण की दर तहसील क्षेत्र में लगभग दम तोड़ चुकी है। लगातार संक्रमण की दर कम होते जाने से जहां नगरवासियों में खुशी है, वहीं विभागीय लोग भी अब खुश दिख रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना लोगों की जांच करने के लिए उनके नमूने लेने वाले कर्मियों का कहना है कि हम रोजाना हर तरह के लोगों के नमूने जुटाकर जांच करते हैं और हम भी खतरे की जद में रहते हैं। जांच के दौरान ही हम संक्रमित भी हुए लेकिन अब भी डर लगता रहता है। कहा कि लेकिन अब संक्रमण की दर बेहद कम हो चुकी है। इस बाबत एलटी चंद्रगुप्त सिंह ने बताया कि आज सुबह से 50 से अधिक लोगों की जांच की गई है और अब तक एक भी संक्रमित नहीं मिला है, ये सुखद संकेत है। बताया कि गांवों में जा रही टीमों को भी संक्रमित नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में लोग खुश हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वृद्ध को बचाने में बाइक सवार पिता-पुत्र हुए गंभीर रूप से घायल
148 सालों बाद बना ऐसा दुर्लभ संयोग, शनि जयंती व सूर्यग्रहण हुए एक साथ, वट के साथ पूजे गए पीपल वृक्ष >>