वृद्ध को बचाने में बाइक सवार पिता-पुत्र हुए गंभीर रूप से घायल


सैदपुर। थानाक्षेत्र के बौरवां चट्टी पर बुधवार की देरशाम करीब साढ़े 7 बजे साइकिल सवार को बचाने में बाइक सवार पिता पुत्र गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां से दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। सादात के मंगारी स्थित सेमरौल निवासी प्रद्युम्न राम 22 अपने पिता बेचई राम 44 को बाइक से लेकर सैदपुर से घर जा रहा था। अभी वो चट्टी के पास ही पहुंचा था कि अचानक सामने साइकिल सवार वृद्ध आ गया, जिसे बचाने में वो गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। दोनों का उपचार वाराणसी में चल रहा है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज