शटडाउन लेकर जंफर जोड़ रहा निजी लाइनमैन करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसा, एसडीओ से कर्मियों की हुई नोकझोंक





सैदपुर। थानाक्षेत्र के सादात रोड बाईपास से कुछ दूर तालवाली काली माता मंदिर के पास गुरूवार को पोल पर जंफर जोड़ रहा निजी लाइनमैन करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। जिसके बाद सैदपुर व नंदगंज एसडीओ ने सहकर्मियों के साथ उसे उतारकर तत्काल सीएचसी पहुंचाया। करंडा के चांड़ीपुर निवासी संजय गोंड 28 पुत्र अवधेश गोंड निजी लाइनमैन है और बिजली विभाग में ही निजी तौर पर काम करता है। फोरलेन स्थित तालवाली काली माता मंदिर के पास लगे पोल से सैदपुर व नंदगंज दोनों उपकेंद्रों की बिजली के तार गुजरे हैं। गुरूवार को उक्त पोल पर जंफर खराब हो जाने के चलते संजय अपने साथियों संग शटडाउन लेकर जंफर जोड़ रहा था। इस बीच करंट आ जाने के चलते वो तार में चिपक गया और उसका पैर व हाथ गंभीर रूप से झुलस गया। ये देख सहकर्मियों ने तत्काल उसे किसी तरह से उतारा और अस्पताल ले गए। जहां उसका उपचार हुआ। इस दौरान सहकर्मी एसडीओ शिवशंकर व नंदगंज एसडीओ अमित कुमार से भी उलझ गए। इस बाबत एक्सईएन आशीष चौहान ने बताया कि उक्त पोल के लिए दोनों तरफ से शटडाउन लिया गया था। इस बीच मरम्मत के लिए तार ढीला किया गया और वो तार टाउन फीडर के तार से सट गई। जिससे उसमें करंट उतरने लगा और संजय झुलस गया। बताया कि उसका उपचार कराया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आजीविका चलाने में बेटे के सामने गंगा में समा गया अशोक, इकलौते कमासुत की मौत के बाद परिजनों में मचा हाहाकार
वृद्ध को बचाने में बाइक सवार पिता-पुत्र हुए गंभीर रूप से घायल >>