पॉक्सो व गैंगस्टर में निरूद्ध दो बदमाश रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार





दिलदारनगर। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की सुबह गैंगस्टर व पॉक्सो एक्ट के फरार चल रहे आरोपियों को रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना के आधार पर हमने रेलवे स्टेशन परिसर में छापेमारी की और वहां से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे पॉक्सो व गैंगस्टर में निरूद्ध इकबाल खां पुत्र स्व. जहांगीर खान निवासी मिर्चा दिलदारनगर व संजीत यादव पुत्र स्व. शिवकुमार निवासी सहतवार बलिया को हम काफी समय से ढूंढ रहे थे। इस बीच सूचना मिली कि दोनों दिलदारनगर स्टेशन से कहीं भागने की फिराक में हैं। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मौके पर टीम में थानाध्यक्ष के अलावा एसएसआई पवन कुमार, एसआई देेवेन्द्र सिंह यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दो अवैध पिस्टल संग बदमाश गिरफ्तार
आजीविका चलाने में बेटे के सामने गंगा में समा गया अशोक, इकलौते कमासुत की मौत के बाद परिजनों में मचा हाहाकार >>