दो अवैध पिस्टल संग बदमाश गिरफ्तार


करंडा। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को बदमाश को दो पिस्टल व गाड़ी समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय पांडेय को सूचना मिली कि एक बदमाश बिट्टू यादव पुत्र जिउत यादव निवासी मानिकपुर कोटे क्षेत्र से गुजरने वाला है। जिसके बाद उन्होंने जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात कर दिए और उसके आते ही उसे रोककर धर दबोचा। उसकी स्कॉर्पियो से प्रतिबंधित बोर 9 एमएम समेत .32 बोर के 1-1 पिस्टल व आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एसओ समेत कां. नागेंद्र कुमार व संजय पाल रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज