शिकायतों के बावजूद गहरी नींद में सोया है विभाग, सड़क किनारे लगा जर्जर पोल टूटकर घर पर गिरा, भारी नुकसान


कर्नलगंज। क्षेत्र के कर्नलगंज-परसपुर रोड स्थित करुआ (नचनी) गांव के पास सड़क से सटा हुआ विद्युत पोल काफी जर्जर होने के चलते दुर्घटनाओं को दावत दे रहा था। लेकिन विभागीय अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्यान ना देकर की जा रही जानबूझकर अनदेखी के चलते विद्युत पोल को हटवाकर अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर दूसरा पोल ना लगवाये जाने से आंधी बरसात के चलते उक्त विद्युत पोल टूटकर गिर गया है। जिससे बगल के घरों में संपत्ति का भी नुक़सान हुआ। इस बाबत कई बार शिकायत की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज