अगलगी में 3 घरों की गृहस्थी राख, बाइक व साइकिल समेत लाखों का सामान नष्ट, बुझाने आ रही फायर ब्रिगेड टीम रास्ता भटकी





कर्नलगंज। कटरा बाजार थानाक्षेत्र के असरना पूरे महीपत पुरवा गांव में मंगलवार की देर रात्रि में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण ग्रामीणों में हाहाकार मच गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटों ने रौद्र रूप ले लिया। जब तक आग पर काबू पाते, दो घरों की गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। बीती रात्रिं करीब 11 बजे के बाद अचानक आग लग गयी औऱ देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गयीं कि लोगों के हाथ पांव फूल गए। अगलगी में सत्यनारायण यादव, शेरबहादुर यादव तथा जगपाल यादव का काफी नुकसान हो गया। ग्रामीणों द्वारा इंजन और पाइप की सहायता से बढ़ रही आग की लपटों पर पानी डालकर किसी तरह से काबू पाया गया। वहीं लोगों ने किसी तरह से अंदर सो रहे बच्चों व महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं जानवरों को भी सुरक्षित बचा लिया गया। लेकिन तीनों घरों का सभी घरेलू सामान जलकर राख हो गया, जिसमें बाइक व साइकिल समेत घर में रखा अनाज, कपड़े एवं अन्य सामान भी पूरी तरह से जल गये। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी लेकिन वो आते हुए रास्ता भटक गया, जिससे मौके पर नहीं पहुंच सका। पुलिस मौके पर पहुंची थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शुगर रोगी भी लगवा सकते हैं वैक्सीन, इस तरह की महिलाएं टीकाकरण से करें परहेज
शिकायतों के बावजूद गहरी नींद में सोया है विभाग, सड़क किनारे लगा जर्जर पोल टूटकर घर पर गिरा, भारी नुकसान >>