भितरी बाजार व सैदपुर-शादियाबाद मार्ग में हुए गड्ढे, समाजसेवी ने लगाई सीएम तक गुहार


देवकली। क्षेत्र के भितरी बाजार में सड़क के जर्जर हो जाने के चलते आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। पूरा मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। ऐसे में लोग ये कह रहे हैं कि समझ नहीं आ रहा कि सड़क में गड्ढे में हैं या गड्ढे में ही सड़क बनी है। नाली न होने से घरों का पानी सड़कों में बने गड्ढों में पानी भर जाने से आए दिन बच्चे, महिलाएं, वृद्ध आदि गिरकर चोटिल होते हैं। इस मामले में समाजसेवी व भाजपा नेता सनाउल्लाह शन्ने ने संबंधित अधिकारियों को कई बार शिकायत पत्र दिया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ये हाल तब है जब सैदपुर भितरी बाजार में ही मौर्यकालीन अवशेष होने के चलते ये स्थान ऐतिहासिक है। लोगों का कहना है कि ऐतिहासिक होने के बावजूद बाजार पूरी तरह से प्रशासनिक उपेक्षा झेल रहा है। कमोबेश यही हाल सैदपुर-शादियाबाद मार्ग का भी है। वहां भी कई स्थानों जानलेवा गड्ढे बन गए हैं। जिसमें आए दिन दुर्घटना होती रहती है। इस बाबत कस्बा निवासी वाहिद, कमाल अहमद, नेहाल अहमद, सफदर अली बाबर, अखलाक अंसारी, गोपाल कुशवाहा, हरदेव राजभर, शिवकरन कुशवाहा, दिलीप सिंह आदि ने सड़क की मरम्मत व घरों के पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण की मांग की है।