जामुन बीनने में जान दे बैठा मासूम, अगले दिन कुएं में उतरायी मिली लाश, मचा कोहराम


नंदगज। थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में सोमवार को जामुन बीनने के चक्कर में 6 वर्षीय मासूम की कुएं में गिरकर मौत हो गई। अगले दिन मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे जब आस पास के लोग वहां पहुंचे तो उन्हें घटना का पता चला, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी रमेश बिंद का 6 वर्षीय पुत्र रवि बिंद सोमवार की दोपहर में ही 3 बजे घर से निकला और देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में रातभर भटकते रहे। अगले दिन मंगलवार को उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो ग्रामीण भी खोजने में जुट गए। इस बीच वहां से करीब 100 मीटर दूर एक कुएं में एक बच्चे की लाश पानी में औंधे मुंह गिरी दिखी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस वहां पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कुएं में चारपाई को रस्सी से बांधकर अंदर गिराया और बच्चे के शव को बाहर निकाला तो वो रवि निकला। जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। मौके पर भारी भीड़ जुट गई और वो परिजनों को ढाढस बंधाने लगे। घटना के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक 4 भाई व एक बहन में छोटा था। घटना के बाद मां रीता समेत पिता रमेश का रो-रोकर बुरा हाल था।