नवभारत सेवा ट्रस्ट ने व्यायामशाला में लगाए औषधीय महत्व के पौधे, साल में लगाएंगे 5 हजार पौधे


सैदपुर। सामाजिक संस्था नवभारत सेवा ट्रस्ट ने बुधवार को क्षेत्र के मसूदपुर स्थित व्यायामशाला में पौधरोपण अभियान चलाकर वहां महोगनी व गुलमोहर के पौधे रोपे। अध्यक्ष रामअवध यादव ने बताया कि व्यायामशाला में क्षेत्र के सैकड़ों युवा आते हैं। बताया कि औषधीय गुणों से युक्त महोगनी व गुलमोहर के पौधे काफी लाभदायक होते हैं। बताया कि संस्था द्वारा इस साल 5 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य है। इस मौके पर शशिकांत, सोनू, प्रदीप, शिवलाल, बृजेश आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज