हनुमान मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार, अखंड रामायण के बाद हुआ वृहद भंडारा





सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली के सामने बहरियाबाद रोड पर मंगलवार की रात हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार करके वृहद भंडारे का आयोजन किया गया। काफी समय से जर्जर पड़े मंदिर को जय हनुमान बाल गोपाल पूजा समिति के तत्वावधान में जीर्णोद्धार कराते हुए वहां हवन कीर्तन के साथ ही अखंड रामायण का पाठ कराया गया और मंगलवार की रात में वृहद भंडारा कराया गया। जिसमें दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद लिया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर समेत समिति के मिश्रीलाल सोनकर, राजेश सोनकर, ओमप्रकाश सोनकर, अरविंद सोनकर, अशोक सोनकर, गोरख सोनकर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हनुमान मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार, अखंड रामायण के बाद हुआ वृहद भंडारा
नवभारत सेवा ट्रस्ट ने व्यायामशाला में लगाए औषधीय महत्व के पौधे, साल में लगाएंगे 5 हजार पौधे >>