नाली के अभाव में सड़क पर फैल रहा गंदा पानी, जर्जर हुई सड़क से जीना मुहाल, संक्रामक बीमारियों की भी आशंका



देवकली। स्थानीय देवकली ब्लॉक मुख्यालय से भितरी गांव तक प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनी सड़क जर्जर होकर दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। क्षेत्र के सोन्हुली गांव के पास उक्त काफी ज्यादा टूट चुकी है। जिसके चलते वहां बारिश का पानी व लोगों के घरों का गंदा पानी जमा होता है। निकासी न होने से पानी वहीं पर रूका है, जिससे न सिर्फ संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है, बल्कि उधर से गुजरने वाले राहगीर भी उसमें गिरकर चोटिल होते रहते हैं। सोन्हुली के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान मंसूर आलम ने बताया कि सड़क किनारे नाली न होने के चलते लोगों के घरों का पानी भी वहीं जमा होता रहता है। कहा कि जल्द ही नाली निर्माण का प्रयास किया जाएगा।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज