शताब्दी न्यूज इफेक्ट : खबर के बाद गांव में पहुंची टीम ने की जांच व कराया सेनेटाइजेशन, सभी के नेगेटिव मिलने से राहत, 35 संदिग्धों की हुई थी मौत



देवकली। क्षेत्र के भितरी गांव में बीते 1 माह के अंदर करीब 35 से अधिक लोगों की संदिग्ध मौत की खबर शताब्दी न्यूज द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया और गुरूवार को विभागीय टीम ने गांव में पहुंचकर लोगों की जांच की और टीकाकरण भी किया। इस दौरान सभी नेगेटिव रहे। इसके पश्चात विभाग ने गांव को सेनेटाइज भी कराया। दो दिनों पूर्व 18 मई को शताब्दी न्यूज द्वारा इस मामल को ‘कोरोना काल में भितरी में 35 संदिग्धों की मौत से लोगों में खौफ, अब तक नहीं जागा स्वास्थ्य विभाग’ शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। ग्रामीणों का आरोप था कि कई बार कहने के बावजूद अब तक टीम गांव में जांच को नहीं पहुंची थी और न ही गांव को सेनेटाइज कराया गया था। इस खबर के बाद गुरूवार को टीम गांव में पहुंची और 100 से अधिक लोगों की कोरोना जांच की। सुखद ये रहा कि सभी नेगेटिव रहे। इसके बाद करीब 20 लोगों का टीकाकरण किया गया। गांव में पहुंची दूसरी टीम ने गांव की गलियों नालियों सहित बाजारों को सेनेटाइज किया। इस मौके पर भाजपा नेता सनाउल्लाह सन्ने, पूर्व ग्राम प्रधान सफदर अली बाबर, मंटू, हैदर, शहाबुद्दीन, शौकत, हामिद, कमाल अहमद, गोपाल कुशवाहा, श्रीकांत सिंह आदि रहे।
