18 से 44 उम्र वालों का वैक्सीनेशन शुरू होते ही दिखी इस सीएचसी पर अव्यवस्था, प्रशासन की खुली कलई


कर्नलगंज। स्थानीय कस्बा स्थित सीएचसी पर सोमवार से शुरू हुए 18 से अधिक आयु के लोगों के कोविड वैक्सीनेशन पर पहले ही दिन अव्यवस्थायें हावी रही। इसके साथ ही मौके पर तैनात पुलिसकर्मी भी निष्क्रिय दिखाई पड़े। गोंडा जिले में सोमवार से 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए वैक्सीनेशन स्लॉट खोल दिया गया है। जिसके चलते अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोग सोमवार की सुबह ही कर्नलगंज सीएचसी पहुंच गये थे। लेकिन वहां पर अव्यवस्था का अंबार था। जिसके चलते करीब 11 बजे वैक्सीनेशन शुरू हुआ। इस दौरान लोगों की धक्का-मुक्की भी हुई और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर देख रहे थे। सोशल डिस्टेंसिंग तक गायब थी और कई तो बिना मास्क के भी मौजूद थे। वैक्सीनेशन के दौरान कई बार हंगामा भी हुआ और अफरा तफरी भी मची। अधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्रा ने बताया कि कुछ लोग बिना रजिस्ट्रेशन कराये वैक्सीनेशन के लिए आ गये थे जिससे कुछ अव्यवस्थायें हुईं। जिन्हें बाद में उन्हें समझा-बुझाकर वापस कर दिया गया। बहरहाल, सीएचसी पर उक्त तस्वीर ने अव्यवस्था की कलई खोल दी है।