शरारती तत्वों ने लगाई गुमटी में आग, हजारों का सामान स्वाहा


नंदगंज। स्थानीय बाजार में न्यू पीएचसी के पास स्थित एक गुमटी में मंगलवार की सुबह शरारती तत्वों द्वारा गुमटी में आग लगाने से उसमें रखा हजारों का सामान राख हो गया। किसी तरह से लोगों ने आग पर काबू पाया। बाजार निवासी मनोज ठठेरा बाजार में ही सड़क किनारे टीन शेड के नीचे गुमटी लगाकर प्लास्टिक के घरेलू सामान व खिलौने आदि बेचकर परिवार का गुजर बसर करता था। लोगों के अनुसार, लॉकडाउन के चलते उसकी गुमटी गई दिनों से बंद थी। इस बीच मंगलवार की सुबह गुमटी में आग लग गई और वो धू-धूकर जलने लगी। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाना चाहा लेकिन आग नहीं बुझी। मौके पर पहुंचे मनोज ने भी प्रयास किया। काफी देर बाद आग बुझी। लेकिन तब तक अंदर सिर्फ कुछ ही सामान साबुत बचा था। लोगों का कहना है कि किसी शरारती तत्व द्वारा कोई जलती चीज अंदर फेंकने से आग लगी होगी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज