एक ईद ऐसी भी : अनोखे ढंग से ईद मनाकर भाजपा नेता ने जीता दिल
सैदपुर। ईद-उद-फितर का पर्व पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घरों से नमाज अदा की और घर में ही एक दूसरे से गले मिलकर बधाईयां दीं। इसके बाद सभी ने फोन पर बधाईयां दीं। कुछ स्थानों पर लोग सेवईयां खाने के लिए एक दूसरे के घरों तक गए। महामारी के बीच स्थिति के नियंत्रण के लिए कोतवाल राजीव सिंह व एसएसआई घनानंद त्रिपाठी क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। इसी क्रम में शुक्रवार को भितरी निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सनाउल्लाह सिद्दीकी शन्ने ने अनोखे अंदाज में ईद मनाया। घरों में ही नमाज अदा करने व सभी को बधाईयां देने के बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ पौधरोपण करके व मास्क बांटकर ईद मनाया। कहा कि हमारे सबसे बड़े पर्व ईद की खुशियों को कोरोना महामारी ने लील लिया। लेकिन हम इसे अलग अंदाज में मनाकर कोरोना को हराएंगे। बताया कि इस कोरोना ने सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की समस्या पैदा की है। ऐसे में आज हमें तेजी से पौधरोपण करने की जरूरत है। बताया कि हमने अपने परिवार के साथ नीम के 2 पौधे रोपे और बाकियों से भी अपील किया कि वो इस ईद पौधे रोपकर इसे यादगार बनाएं। इसके अलावा उन्होंने मास्क भी वितरित किया। इस मौके पर शहाबुद्दीन, हस्सान, शौकत, ताहिर, सैय्यद शहाब, ज़ियान आदि रहे।