अधिकारी ने एसडीएम को भेजा जवाबी पत्र, प्रधान प्रत्याशी के आरोपों को बताया मनगढ़ंत
सैदपुर। सादात के कुआंटी गांव में प्रधान प्रत्याशी श्वेता िंसंह द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मतगणना में धांधली के आरोपों को निर्वाचन अधिकारी बब्बन प्रसाद ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर गलत बताते हुए अपना जवाब दिया है। कुआंटी गांव से ग्राम प्रधान पद की उम्मीदवार श्वेता सिंह ने बीते 6 मई को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि मतगणना के दौरान आरओ की मिलीभगत से गणनाकर्मियों ने अवैध मतों को भी वैध ठहराते हुए विपक्षी के खाते में गिनती कर दी। जिससे वो चुनाव जीत गए और श्वेता सिंह हार गईं। पत्र में प्रत्याशी द्वारा बताया गया था कि उन्होंने आरओ व बीडीओ आदि से शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ। जिसके बाद उन्होंने डीएम को पत्र लिखा। उक्त पत्र के बाद मिले निर्देश पर सादात के निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा बब्बन प्रसाद ने सैदपुर उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण दिया। बताया कि मतगणना नियमानुसार की गई थी और उस दौरान किसी व्यक्ति द्वारा आपत्ति नहीं की गई। परिणाम घोषित करने के बाद श्वेता सिंह द्वारा मनगढ़ंत आरोप लगाया जा रहा है। उक्त पत्र भेजकर निर्वाचन कार्यालय ने आरोपों को गलत बताया है।