डीएम को पत्र भेज उद्योग व्यापार मंडल ने की कपड़े-गहने के दुकानों को खोलने की मांग





सैदपुर। कोरोना की दूसरी लहर में लॉकडाउन के चलते दुकानों को बंद करने के चलते गुरूवार को सैदपुर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर दुकानों को खुलवाने की मांग की गई। अध्यक्ष प्रहलाद दास जायसवाल ने 4 सूत्रीय पत्र भेजकर कहा कि जिले में किराना, फल, सब्जी व दूध की दुकानों के खुलने का समय निर्धारित किया गया है। लेकिन इस समय लगन का सीजन चल रहा है। ऐसे में लोगों को कपड़ा, आभूषण, उपहार आदि की जरूरत होती है। लेकिन दुकानों के बंद होने से उन्हें भटकना होता है। उन्होंने मांग किया कि 2 बजे के बाद इस तरह की दुकानों को भी खोलने की इजाजत दी जाए। इसके अलावा छोटे दुकानदारों के जीविकोपार्जन का कोई उपाय करने की मांग की। कहा कि नगर में ऐसे कई दुकानदार हैं, जिनके घर में जाने का रास्ता दुकान से ही है। लेकिन पुलिस के डर से वो घर से बाहर नहीं निकलते। ऐसे लोगों का उत्पीड़न हो, इसकी व्यवस्था की जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मतगणना में कर्मचारियों का कमाल, ‘अंगूठे’ ने कर दिया प्रधान प्रत्याशी को बेहाल, डीएम तक पहुंचाई पाती
डंडे से पीटकर हत्या के आरोपी 5 सगे भाई गिरफ्तार, स्वस्थ होने के बाद हुई थी युवक की मौत >>