मतगणना में कर्मचारियों का कमाल, ‘अंगूठे’ ने कर दिया प्रधान प्रत्याशी को बेहाल, डीएम तक पहुंचाई पाती





सादात। स्थानीय ब्लॉक के कुआंटी गांव में ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर मतगणना के दौरान धांधली करके एआरओ व अन्य जिम्मेदारी अधिकारियों पर विपक्षी प्रत्याशी को जिताने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। कुआंटी निवासिनी श्वेता सिंह पंचायत चुनाव में अपने गांव से प्रधान पद की उम्मीदवार थीं। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर शिकायत किया कि 2 मई को स्थानीय बापू इंटर कॉलेज में हुई मतगणना के पहले चरण में उनके गांव के मतों की गिनती हुई। आरोप लगाया कि इस दौरान मतगणना स्थल पर मौजूद उनके अभिकर्ता द्वारा मना करने के बावजूद एआरओ द्वारा गणनाकर्मियों से अंगूठा लगे हुए अवैध मतों की गिनती विपक्षी प्रत्याशी के खाते में करा दिया गया। जिसके बाद अभिकर्ता ने इस बात की शिकायत तत्काल बीडीओ गोपाल यादव समेत आरओ व तहसीलदार से की गई। उन्होंने भी सिर्फ आश्वासन ही दिया और लिखित शिकायत को स्वीकार तक नहीं किया गया। अगले दिन जब फोन से बात की गई तो एआरओ से बात करने की बात कहकर फोन काट दिया गया। श्वेता सिंह ने जिलाधिकारी से मांग किया कि वो पुनः मतगणना कराकर अंगूठा लगे हुए मतों को अवैध बताते हुए सिर्फ वैध मतों की गिनती कराएं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अंग्रेजी शराब की तस्करी कर सीमा पार कर रहा तस्कर गिरफ्तार
डीएम को पत्र भेज उद्योग व्यापार मंडल ने की कपड़े-गहने के दुकानों को खोलने की मांग >>