अलविदा की नमाज के लिए मस्जिदों का निरीक्षण करने पहुंचे सीओ, दिया निर्देश





सैदपुर। पाक माह रमजान अब अपने समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है और इसी सप्ताह में ईद भी है। ऐसे में शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार ने मातहतों संग नगर के सभी मस्जिदों का निरीक्षण किया और वहां की स्थिति देखी। सीओ सबसे पहले रौजा द्वार स्थित जामा मस्जिद पहुंचे और वहां पर अलविदा की नमाज अदा करने की जगह का निरीक्षण किया। कहा कि कोरोना के चलते सिर्फ 5 लोग ही नमाज अदा करें। इसके बाद वो पश्चिम बाजार स्थित सरैयां में पहुंचे। वहां के बाद रानी चौक स्थित मस्जिद में पहुंचे और वहां अंदर जाकर मस्जिद का जायजा लिया। कहा कि कोरोना को मात देने के लिए सभी को एक साथ आगे आना होगा और घर में रहकर अपना सहयोग देना होगा। कहा कि अलविदा की नमाज को गाइडलाइंस के तहत अता करें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी, किसने कहां से मारी बाजी, जानें -
लॉकडाउन में दुकानों के लिए तय हुई समय सीमा, सैदपुर में 12 तो जखनियां में 2 बजे तक खुलेंगी ये दुकानें >>