फोन से बात करना किसान को पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत





नंदगंज। थानाक्षेत्र के सहेड़ी हाल्ट के पास बुधवार की सुबह पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से युवा किसान की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी तीन भाइयों में सबसे छोटा जितेंद्र कुशवाहा 38 बुधवार को खेती के काम से पटरी पारकर दूसरी तरफ गया था और करीब 11 बजे वो खेत से होकर वापस घर आ रहा था। इस बीच ट्रेन आ रही थी और उसने एक पटरी पार कर लिया और सोचा कि ट्रेन पहली वाली पर ही आ रही है। इस बीच दूसरी पटरी पार करते समय ट्रेन उसी पर आ गई और उसकी वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उनमें कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक घटना के दौरान मोबाइल पर बात कर रहा था, जिससे उसे अंदाजा नहीं लग सका। मृतक के सिर व सीने में चोट लगी थी। पुत्री छोड़ गए जितेंद्र की पत्नी ऊषा का रो-रोकर बुरा हाल था। रजादी चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र नाथ सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : दुकानों के खुलने का समय तय, एसडीएम ने थानाध्यक्षों को दिया निर्देश
इन 15 वचनों से दें कोरोना को मात, मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी >>